THE Finalpost

17k Followers

15 Jan 2021.6:25 PM

महिला सशक्तिकरण की मजबूती मे एक कदम है "स्वच्छ घर ऋण " योजना" : आर के सिन्हा

जिस दिन देश की महिलाओं को अपनी जरूरत के चीजों को खरीदने के लिए किसी के सामने हाथ पसारना नही पड़ेगा,उस दिन से महिला सशक्तिकरण की ओर हमारा देश सफलता के नये आयाम विश्व मे स्थापित करेगा या पूर्ण रुप से सफल सशक्तिकरण होगा।उपरोक्त बातें पूर्व सांसद एवं आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड के अध्यक्ष श्री आर के सिन्हा ने आज "स्वच्छ घर ऋण " योजना के उद्घघाटन समारोह में कही ।उन्होंने कहा कि आज भी महिलाओं को शौच हेतु सूर्योदय के पहले और सूर्यास्त के बाद घर से बाहर निकलकर अंधरे का इंतजार करना पड़ता है ।जो न सिर्फ उनके सम्मान के लिये काला धब्बा है बल्कि महिलाओं से संबंधित कई अपराधिक घटनाओं को भी बढ़ावा देती है । इसलिए अति आवश्यक है कि हर घर में शौचालय हो जिससे वहां के रहने वाली महिलाएं समाज के सम्मानित वर्गों के साथ सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सके।

इसी कड़ी में आदि चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड ने आज महिलयो को सम्मानित जीवन यापन हेतु Water.org (कैनसस सिटी, यूएसए स्थित गैर सरकारी संगठन) और सा-धन (सूक्ष्म वित्त संस्थानों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रदत्त स्व-नियामक संगठन) के साथ मिलकर एक नया "स्वच्छ घर ऋण योजना "की शुरुआत कर महिलाओं को इज्जत घर या सम्मान घर देने की व्यवस्था का प्रयास किया है।

बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मोहन ने बताया कि आज बिहार के पूर्णिया जिले से इसकी शुरुआत की गई है जहा कई महिलयो को शौच निर्माण हेतु ऋण प्रदान किया गया है।यह योजना बिहार और झारखण्ड जिले मे उप्लब्ध होगी। बैंक की शाखा में महिला जाकर इस ऋण को प्राप्त कर प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत की कल्पना को सार्थक करने मे अपनी भागीदारी दे सकेगी।

सा-धन के कार्यकारी निदेशक, श्री पी. सतीश ने पूरी एसीएफएल टीम को बधाई दी, और कहा कि ACFL एक सामान्य एमएफआई नहीं है, जो न केवल सामान्य क्रेडिट वित्तपोषण पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्कि अपने ग्राहक की सभी भलाई पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है।

Water.org (कैनसस सिटी, मिसौरी) से वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक, श्री जोस पीएम ने वैश्विक महामारी COVID-19 के समय कार्यक्रम शुरू करने के लिए ACFL को बधाई दी, जब स्वच्छता की आवश्यकता बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि water.org बिहार के लिए ACFL के भागीदार के रूप में बहुत खुश है।
Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: THE Finalpost