न्यूज़
जोधपुर : मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत, दर्ज किया गया हत्या का मामला

जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र में एक विवाद ने बड़ा रूप ले लिया जिसमें अधेड़ के साथ मारपीट की गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मारपीट के आरोपियों की तलाश शुरू की है। वहीं परिजन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने पर अड़े हुए है।
पुलिस के अनुसार शेरगढ़ क्षेत्र के रामगढ़ के प्रेमनगर निवासी नेमाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके अविवाहित ताऊ 56 वर्षीय तेजाराम मेघवाल 30 नवम्बर की शाम अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में खीयाराम के खेत से होकर निकलने वाले रास्ते पर की गई तारबंदी का उन्होंने विरोध करते हुए हटाने को कहा। इससे नाराज हो खीयाराम व उसके भाई नारायण राम व पिता आसूराम ने तेजाराम पर हमला बोल दिया।
डंडों से की गई पिटाई में तेजाराम घायल हो गया। उसके मदद के लिए चिल्लाने पर आसपास के खेतों से अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच बीच बचाव कर मामला शांत कराया। शरीर में लगी अंदरुनी चोटों के कारण मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे लेकर शेरगढ़ अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान देर साम उसकी मौत हो गई। अब शेरगढ़ मोर्चरी के बाहर परिजन एकत्र है और वे मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग कर रहे है।
ये भी पढ़े :
# 20 नई डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करेगी ये एयरलाइंस, चेक करें रूट्स
# हनुमानगढ़ : पुलिस ने कारवाई करते हुए जब्त किया 280 किलो डोडा पोस्त, दो युवक हुए गिरफ्तार
# दिल्लीः पुलिस ने दबोचा कबूतर चोर को, बरामद किए 25 कबूतर
# गुजरातः कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, BJP नेता ने शादी में इकट्ठा किए 6000 लोग,
# हादसा:सड़क पर मरी दो भैंसों से टकराए चार वाहन, 3 की मौत, 6 घायल