होम
भारत में लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में स्टार्टअप कंपनी कोमाकी ने तीन नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसमें दो इलेक्ट्रिक स्कूटर TN95, SE और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल M5 शामिल है। जिसमें TN95 स्कूटर की कीमत 98,000 रुपये और SE की कीमत 96,000 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल M5 की कीमत 99,000 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है। Komaki TN95: कोमाकी एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में एक अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स भी है जिसे वाहन के पीछे की तरफ धातु गार्ड के साथ लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 से 150 किमी की ड्राइविंग कर सकता है। Komaki SE: कोमाकी SE कंपनी का दूसरा हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे चार रंगों में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर लगभग 100 से 120 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी हैं। Komaki M5: इलेक्ट्रिक स्कूटरों के अलावा कंपनी ने बाज़ार में एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जो सिंगल चार्ज में 100 से 120 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसे सिल्वर और गोल्ड रंग में उतारा गया है।