भारत
झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार है: राहुल गाँधी

फरीदाबाद, 2 दिसंबर: वायनाड के कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने इशारों इशारों में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा - कहा- किसान की आय दुगनी होगी। किया- 'मित्रों' की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी। झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार।
कहा- किसान की आय दुगनी होगी।
किया- &dhapos;मित्रों&dhapos; की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी।
झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार। pic.twitter.com/anSiQ8Zird
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 2, 2020
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर भी सवाल उठाते हुए लिखा - अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और 'झूठ' टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है। ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।
अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं,
और
&dhapos;झूठ&dhapos; टीवी पर भाषण!किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है।
ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर।
जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2020