City Post Live
24k Followersसिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लॉक डाउन का असर दिखाई देने लगा है.कोरोना के नए मामलों में कमी दिखाई दे रही है. धीरे धीरे कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में कुल 12948 नए मामले सामने आये हैं. इन मरीजों में सबसे अधिक मरीजों की संख्या 2498पटना जिले में हैं. कोरोना से होनेवाली मौतों में भी कमी आई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को औरंगाबाद में 380, बेगूसराय में 586, भागलपुर में 316, गया में 419, जमुई में 205, कटिहार में 458, खगडिया में 227, मधुबनी में 402, मुजफ्फरपुर में 480, नालंदा में 740, पूर्णिया में 312, समस्तीपुर में 560, वैशाली में 481 और पूर्वी चंपारण में 578 नए मरीज मिले हैं.अगर इसी तरह संक्रमण कम होता रहा तो अगले एक सप्ताह में स्थिति नियंत्रण में आ सकती है.गौरतलब है कि बढ़ते संक्रमण की वजह से ईलाज में बहुत परेशानी हो रही है.
Disclaimer
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: City Post Live