City Post Live
24k Followersसिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शुक्रवार से ही बिहार में प्री-मानसून सक्रीय है.कल बिहार के कई जिलों में रात में झमझम बारिश हुई. आज शनिवार की सुबह 9 बजे से झमझम बारिश शुरू हुई लेकिन कुछ देर बाद ही थम गई. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से बिहार में शनिवार सुबह तक मानसून पहुंच गया है.मौसम विभाग के अनुसार मानसून के बादल अगले तीन दिनों तक पूरे बिहार झमाझम बरसेगा. आज सुबह से राजधानी पटना में शुरू हुई बारिश आगे भी जारी रहेगी.
मॉनसून सत्र के पहले हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, जानें किन नामों की है चर्चा
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा बह सकती है.
SC/ST एक्ट का बिहार में हो रहा बड़ा दुरूपयोग, मृतक के खिलाफ…
16 जून से बिहार में शुरू होगा अनलॉक-2, मिल सकती बड़ी छूट.
प्रेमी युगल ने पटना के रिसॉर्ट में की आत्महत्या की कोशिश, खून…
Flipkart पर फोन-गैजेट्स पर मिल रही 80% तक की छूट
Prev Next
पटना में गैस टैंकलॉरी से टकराई ऑल्टो कार, 3 युवकों की मौत
राजधानी पटना में भी शुक्रवार से ही बादल छाए हुए और शनिवार की सुबह छिटफुट बूंदाबूंदी भी शुरू हुई.9 बजे तक झमझम बारिश हुई.लेकिन कुछ देर में ही बारिश थम गई. मौसम विभाग के अनुसार पटना में 13 जून को मानसून दस्तक देगा. इसको देखते हुए यहां भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में मानसून को लेकर आपदा विभाग भी अलर्ट हो गया है.मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रवेश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी गयी हैं. बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाके तक में दो-दो चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो गये हैं. इस तरह का मौसम को मॉनसून के लिए 'वेलकम मोड' माना जा रहा है.
Disclaimer
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: City Post Live