लाहुल-स्पीति
अमिताभ ने पिता हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि पर किया याद

मुंबई - बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। अमिताभ बच्चन अकसर अपने माता-पिता को याद कर उनके नाम पोस्ट शेयर करते हैं। जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौकों पर वह हर बार उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हरिवंश राय बच्चन की आज यानी 18 जनवरी को पुण्यतिथि है और इस मौके पर अमिताभ बच्?चन ने पिता की याद में एक पोस्ट ब्लॉग पर शेयर किया है।
अमिताभ ने लिखा कि यह तारीख 18 जनवरी एक निराशाजनक दिन की याद दिलाती है.जब पूज्य बाबूजी ने अपनी आखिरी सांस ली थी। उनकी पुण्यतिथि, उनके विचारों जो उन्होंने हमें दिए, को ध्यान में रखते हुए मनाई जाएगी। ज्ञान और नैतिक मूल्य जो उन्होंने हमारे अंदर बोया.हमें सबसे बड़ी प्रेरणा दी.कैसे गुमराह करने वाली सोच और कर्म के बीच जीना है, ये सिखाया.ईश्वर हमारी मदद करें।