खेल
नहीं रहा Golden Boy डिएगो माराडोना, 60 की उम्र में ली आखिरी सांस

अर्जेंटिनाः फुटबॉल प्रशंसको के लिए एक बेहद ही दुखद सूचना है. हाल ही में अर्जेंटिना के फेमस फुटबॉल प्लेयर डिएगो माराडोना ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. आपको बता दे की हाल ही में उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी. असल में उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए थे. जिसके चलते उन्होनें अपनी आखिरी सांस ली है.
हाल ही में माराडोना ने अपना साठवां जन्मदिन मनाया था. माराडोना को पहचान उनके 1986 के फुटबॉल वर्ल्ड कप से मिली थी जिसमें उन्होनें कप्तान की भूमिका निभाई थी. जिसके बाद उन्हें गोल्डन बॉल ट्राफी से नवाजा गया था. इस मैच ने माराडोना ने जर्मनी की टीम को धूल चटाई थी.
आपको बता दे कि उनकी याद में अर्जेंटिना की फुटबॉल एसोसिएशन ने उनकी जर्सी नं. 10 को रिटायर करने का आग्रह किया था, मगर फीफा ने इस बात पर ऐतराज जताया था. इतना ही नहीं साल 2003 में अर्जेंटिनोस जूनियर ने उनके नाम पर अपने स्टेडियम का नाम माराडोना रखा था.
किसानों की जमीन हड़पने की साजिश का हिस्सा हैं नया कृषि कानून: अखिलेश यादव