Happy News

237k Followers

लड़कियों को 25000 रुपये देगी सरकार, करें ऑनलाइन आवेदन

27 Dec 2020.05:12 AM

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाली लड़कियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत नीतीश सरकार राज्य में रहने वाले लड़कियों को आर्थिक मदद के लिए 25000 रुपये देगी।

खबर के मुताबिक यह योजना के अंतर्गत एक परिवार में 2 बच्ची को ही लाभ मिल सकता है। ये लाभ सभी वर्ग के लड़कियों को मिलेगा। आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कब-कब मिलेगा पैसा।

कन्या के जन्म पर उन्हें 2000 रुपये दिया जायेगा।

कन्या के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 1000 रुपये मिलेगा।

कन्या के 2 वर्ष पूरा होने पर 2000 रुपये मिलेगा।

प्रति वर्ष वर्ग 1-2 (पोशाक)के लिए 600 रुपये मिलेगा।

प्रति वर्ष वर्ग 3-5 (पोशाक) के लिए 700 मिलेगा।

प्रति वर्ष वर्ग 6-8 (पोशाक)के लिए 1000.

प्रति वर्ष वर्ग 9-12 (पोशाक) के लिए 1500 रुपये।

प्रतिवर्ष वर्ग 7-12 किशोरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सेनेटरी नेपकिन के लिए 700.

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने पर (अविवाहित) 10000 रुपये।

स्नातक उत्तीर्ण होने पर 25000 का लाभ प्राप्त होगा।

आवेदन करने के लिए वेबसाइट लिंक :

https://icdsonline.bih.nic.in/eAccount/CDPO/WDC/Beneficiary/BenEntry.aspx

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Happy News Hindi