शिमला। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना समय की मांग है। इसी दिशा में श्री अरविंद सोसाइटी ने ऑरो-स्कॉलर कार्यक्रम ( Auro-Scholar Program)हिमाचल प्रदेश में आरंभ किया है। इसके अंतर्गत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए एक विशेष ऐप लॉन्च किया गया। इस ऐप में शिक्षक स्वेच्छा से अपने विद्यार्थियों को जुड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे और एक 'शिक्षक मित्र' के रूप में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें स्कॉरशिप प्राप्त करने में सहयोग भी देंगे।
No Internet connection |