हिन्दुस्थान समाचार

629k Followers

पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जारी है बजरंग दल का आंदोलन

11 Sep 2020.5:43 PM

बेगूसराय, 11 सितम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के लाखो ओपी में फरियादी को हाजत में बंद करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद का युवा आयाम बजरंगदल सड़क पर उतर आया है। शुक्रवार को भी बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज, विहिप जिला मंत्री विकास भारती, बजरंगदल के विभाग संयोजक पंकज सिंह एवं जिला संयोजक राज कुमार साह ने एसपी को ज्ञापन देकर लाखो ओपी अध्यक्ष संतोष शर्मा के निलंबित करने, थाना कांड संख्या 448/20 को निरस्त करने तथा कांड संख्या 447/20 के आईओ का चार्ज वजीर खान को बदलकर दूसरे अफसर को देने की मांग किया गया है।

शुभम भारद्वाज ने बताया कि लाखो ओपी के शाहपुर गांव में एक वंचित दलित समाज की बहन के साथ तीन सितम्बर को मो.

अलाउद्दीन ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर पीड़ित लड़की के परिजनों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। थाना पहुंच कर शिकायत करने वाले पीड़ित परिजनों के साथ लाखो ओपी प्रभारी के द्वारा जाती सूचक गाली गलौज किया गया तथा करीब 72 घण्टे तक हाजत में बंद रखा गया। दलाल के माध्यम से पीड़ित से दस हजार रुपया मांग किया गया। केश में पोक्सो एक्ट की सुसंगत धारा नहीं लगाई गई है। थाना प्रभारी फोन कर मामले को दबाने का दबाव बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर दे रहे हैं। इसलिए भ्रष्ट, धर्म एवं दलित विरोधी लाखो ओपी प्रभारी को शीघ्र निलंबित करना जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Hindusthan Samachar Hindi

#Hashtags