IBC24
168k Followersनयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) कीटनाशक उद्योग के संगठन क्रॉप केयर फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीसीएफआई) ने दावा किया कि कीटनाशक प्रबंधन विधेयक (पीएमबी) 2020 में एक दर्जन से अधिक कमियां हैं और प्रस्तावित कानून को संसद की चयन समिति के पास भेजना चाहिए।
सीसीएफआई ने कहा कि यदि 23 मार्च 2020 को राज्यसभा में पेश किए गए इस विधेयक को वर्तमान रूप में पारित किया गया, तो इसका भारतीय खेती और किसानों पर दूरगामी असर पड़ेगा।
यह विशेयक कीटनाशक अधिनियम, 1968 की जगह लेगा। नया विधेयक संसद के अगले सत्र में चर्चा के लिए आ सकता है।
सीसीएफआई के अध्यक्ष (तकनीकी समिति) अजीत कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''अपने वर्तमान रूप में पीएसबी एक बड़ी निराशा है, क्योंकि यह उद्योग की किसी भी अपेक्षा को पूरा नहीं करता है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
Disclaimer
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: IBC24