मुंबई। आरआर ग्लोबल बिजनेस हाउस की कंपनी बीगॉस ने आज ऐप आधारित क्रेडिट उपलब्ध करवाने वाले देश के पहले ऐप मनीटैप के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहकों को बीगॉस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 0% ब्याज के साथ फाइनेंस का विकल्प मिलेगा। यह सुविधा बी8 और ए2 दोनों मॉडल के साथ उपलब्ध होगी।
जुलाई 2020 में एलआई टेक्नोलॉजी, लिथियम आयन, और लेड एसिड आधारित बी 8 मॉडल और लेड एसिड व लिथियम आयन आधारित A2 मॉडल की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। अगस्त के मध्य तक पुणे, नवी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद व बेंगलुरु में स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
मनीटैप के सह संस्थापक मिस्टर अनुज कांकेर ने कहा कि "बीगॉस के साथ साझेदारी करने पर हमें गर्व है।
No Internet connection |