मुंबई। आरआर ग्लोबल बिजनेस हाउस की कंपनी बीगॉस ने आज ऐप आधारित क्रेडिट उपलब्ध करवाने वाले देश के पहले ऐप मनीटैप के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहकों को बीगॉस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 0% ब्याज के साथ फाइनेंस का विकल्प मिलेगा। यह सुविधा बी8 और ए2 दोनों मॉडल के साथ उपलब्ध होगी।
जुलाई 2020 में एलआई टेक्नोलॉजी, लिथियम आयन, और लेड एसिड आधारित बी 8 मॉडल और लेड एसिड व लिथियम आयन आधारित A2 मॉडल की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। अगस्त के मध्य तक पुणे, नवी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद व बेंगलुरु में स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
मनीटैप के सह संस्थापक मिस्टर अनुज कांकेर ने कहा कि "बीगॉस के साथ साझेदारी करने पर हमें गर्व है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शनिवार को 31वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. सुबह से दिल्ली में स्थित राजीव गांधी के समाधि-स्थल 'वीर भूमि' पर श्रद्धांजलि दी जा रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी 'वीर भूमि' पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने लक्षद्वीप में हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है. जानकारी के मुताबिक टीमों ने दो जहाजों में संयुक्त रूप से जांच की तो 218 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1526 करोड़ रुपये है.
No Internet connection |