भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 106750 हो गये हैं। साथ ही देश में अब तक कोरोना से 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में बुधवार सुबह ताजा अपडेट दिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 61149 है जबकि 42297 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में ही 5611 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 140 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में पहले लॉकडाउन के बाद से ही प्रवासी मजदूरों के पलायन का संकट जारी है। अब तक लाखों मजदूर अपने गांवों की ओर रुख कर चुके हैं। इस बीच शबाना आजमी का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है।
No Internet connection |