News24
560k Followersमुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए और बड़े खुलासे हो रहे हैं और अब इस केस में एक और चौंकाने वाला सच सामने आया है। जिससे केस में बड़ी लीड मिलने की आशंका जताई जा रही है। खबरों के मुताबिक सुशांत ने अपनी बहन मीतू को 9 जून को SOS कॉल कर अपने डर को लेकर बात की थी। एक्टर की बातों से लगा था कि उनकी लाइफ खतरे में है।
सुशांत ने अपनी बहन को भेजे SOS में कहा था- मुझे डर लग रहा है, मुझे मार देंगे। सुशांत की यह चिंता उनकी सुरक्षा को लेकर तब हुई जब रिया 8 जून को उनका घर छोड़कर और लैपटॉप, कैमरा, हार्ड ड्राइव जैसी चीजें अपने साथ लेकर चली गई थी।
एक लीडिंग टेबलाइड की खबर के मुताबिक हमारे, सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से 5 दिन पहले यानि 9 जून को अपनी बहन मीतू सिंह एसओएस (SOS) कॉल किया।
सुशांत की मौत के तीन महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद यह जानकारी सामने आई है। ऐसे में मुंबई पुलिस की भूमिका इस केस की जांच में एक बार फिर संदिग्ध साबित हो रही है क्योंकि मुंबई पुलिस के जरिए सुशांत का मोबाइल फोन फॉरेंसिंक जांच के लिए मौत के 24 दिन बात भेजा गया था।
साथ ही इस जानकारी से ये सवाल भी उठता है कि आखिर सुशांत को किस से अपनी जान को खतरा था और उनके आशंका जताने के बाद ही अचानक उनकी 5 दिन बात मौत कैसे हो गई।
Disclaimer
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: News24 Hindi