पल-पल इंडिया

265k Followers

3 इडियट्स के 11 सालः बोमन ईरानी ने कहा- वायरस का रोल मुश्किल था

26 Dec 2020.12:10 PM

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' की रिलीज के 11 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 395 करोड़ रुपये की कमाई की थी. '3 इडियट्स' के 11 साल पूरे होने पर फिल्म में 'डॉ वीरू सहस्त्रबुद्धे उर्फ वायरस' का चर्चित किरदार निभाने वाले बोमन ईरानी ने बताया कि फिल्म में यह किरदार निभाना मुश्किल था.

फिल्म '3 इडियट्स' के सेट की यादें ताजा करते हुए बोमन ईरानी ने बताया, 'मुझे स्पष्ट रूप से फिल्म की शूटिंग के बारे में ज्यादा याद नहीं है क्योंकि मैं किरदार के लिए कड़ी मेहनत करने में व्यस्त था. यह बहुत मुश्किल था कि वह (डॉ वीरू सहस्त्रबुद्धे उर्फ वायरस) दुखी आदमी था और मैं हर समय दुखी नहीं रह सकता.

बोमन ईरानी ने आगे बताया, 'वायरस हमेशा दुखी, क्रोधी रहने वाला इंसान था लेकिन मैं इस तरह के इंसान नहीं हूं. मैंने अपने किरदार के लिए दोनों हाथों से लिखने का प्रैक्टिस भी की, और शायद मैं अभी भी यह कर सकता हूं, अगर मैं कोशिश करूं.

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान और बोमन ईरानी के अलावा करीना कपूर, शरमन जोशी, आर माधवन, जावेद जाफरी और ओमी वैद्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Palpal India

#Hashtags