मुख्य समाचार
UAE ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रतिबंध हटाया, फिर भी लागू रहेंगे ये नियम

रियाद. सऊदी अरब ने देश में बाहर से प्रवेश रोकने के लिए पिछले महीने लगाया गया अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध हटा लिया है. सऊदी अरब ने कोविड-19 के नए वैरिएंट को देश में पहुंचने से रोकने के लिए ये प्रतिबंध लगाया था. अब इस यात्रा प्रतिबंध को सऊदी की सरकार ने हटा दिया है.
पिछले महीने कई देशों में कोरोना वायरस के म्यूटेटेड वैरिएंट मिलने के बाद 21 दिसम्बर को सऊदी अरब ने अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था. इसके साथ ही समुद्री और जमीनी सीमा पर भी आवाजाही बंद कर दी गई थी. पिछले सोमवार को इस रोक को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया था.
सऊदी अरब ने इस प्रतिबंध को रविवार सुबह 11 बजे से हटा दिया है. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ाने अब आ सकती हैं. इस दौरान ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ऐसे देश जहां पर वायरस का नया वैरिएंट पाया गया है ऐसे देशों में रहने वाले गैर सऊदी लोग अगर आना चाहते हैं उन्हें किसी दूसरे देश में कम से कम 14 दिन बिताना होगा. इसके साथ ही सऊदी में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को अपना आरटीसी पीसीआर टेस्ट कराना होगा और निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा.