प्रभा साक्षी
42k Followersभारतीय सीमेंट उद्योग जगत के ख्याति प्राप्त उद्यमी श्री विशाल कनोडिया ने अपने व्यवसाय के विविधीकरण के क्रम में Neo HBM Pvt. Ltd. कंपनी की स्थापना की जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को एक ही ब्रांड के नीचे बिल्डिंग निर्माण की सारी सामग्री प्राप्त कराना हैं।
ताजमहल विवाद: आगरा में व्यापार और पर्यटन पर पड़ा प्रभाव, टूरिस्ट गाइड के लिए यह सवाल बना मुसीबत
उन्होंने आगे बताया कि हम सीमेंट के साथ साथ HBM gold TMT भी बाजार में ला रहे हैं। और आने वाले समय में वॉल पुट्टी, पीओप, पेंट, प्लास्टिक पाइप एंड प्लंबिंग जैसे अन्य भवन निर्माण की सामग्री भी लाएगे। श्री मनोज कंबोज (HBM गोल्ड सीमेंट बिजनेस हेड) ने बताया कि HBM Gold पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड दिल्ली एवं हरियाणा में अपने विशाल नेटवर्क यथार्थ सेल्स प्रमोटर स्टॉकिस्ट एवं जिलों के माध्यम से प्रवेश कर चूका है और आज से पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार में प्रवेश करने जा रही है। कंपनी बाजार में अपने प्रोडक्ट को सफल बनाने के लिए सीमेंट एवं सरिया के क्षेत्र में अनुभवी मार्केटिंग एवं टेक्निकल टीम तैयार की है।
मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाया, 9.1% से घटाकर किया 8.8 फीसद
HBM Gold को अपने ग्राहकों के बीच में लोकप्रियता बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार के प्रचार प्रसार कार्यक्रम पर जोर दे रही है। कंपनी अपने प्रचार प्रसार कार्यक्रम में दीवाल एवं दुकान की पेंटिंग, होर्डिंग, डीलर बोर्ड राजमिस्त्री, ठेकेदार एवं इंजीनियर सम्मेलन विक्रेता एवं फुटकर विक्रेता सम्मेलन पेपर, रेडियो, टीवी एडवरटाइजमेंट एवं सभी प्रकार के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का उपयोग कर रही है। HBM Gold सीमेंट को एक राष्ट्रीय ब्रांड बनाने के लिए कंपनी ने बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस अवसर पर श्री मनोज कंबोज (HBM गोल्ड सीमेंट, बिजनेस हेड), सुनील कुमार सिंह (क्वालिटी हेड), रूपेश सिंह, डॉ. केएन झा, खुशहाल सिंह और कंपनी के अन्य अधिकारी और डीलर उपस्थित रहे।
Disclaimer
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Prabha Sakshi