Punjabkesari.com

320k Followers

कम उम्र में शादी, बच्चे और डिवोर्स पर सिंगर कनिका कपूर ने की खुलकर बात, कहा- 'मुझे कोई पछतावा नहीं...'

10 Feb 2021.1:59 PM

'बेबी डॉल' और 'लवली' जैसे बॉलीवुड को कई शानदार गाने देने वाली मशहूर सिंगर कनिका कपूर एक बार फिर से चर्चा में हैं। बीते साल वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से चर्चा में थीं। अब कनिका कपूर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासे करने की वजह से चर्चा में हैं।

हाली ही में ही दिए एक इंटरव्यू के दौरान कनिका कपूर ने अपने पति और परिवार के लेकर ढेर सारी बाते कीं।

उन्होंने अपने तलाक को लेकर भी बात की। कनिका से पूछा गया कि अगर शादी न करती तो क्या वह फिल्म इंडस्ट्री में इससे ज्यादा सफल गायिका होतीं, जितनी अभी हैं? इस सवाल के उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानती, मैं उस समय 16 साल की थी, मुंबई आई और कोशिश की। मैं बहुत जगह भटकी हूं, लेकिन कई बार चीजें होनी होती हैं तो वह होकर रहती हैं। मुझे कोई पछतावा नहीं, उन चीजों का जो मैंने अपनी जिंदगी में देखी हैं। मैं बस शांत रही और मजबूत इंसान बनी। मैं अपने इस सफर से खुश हूं जो भी मेरी रही है।'

गौरतलब है कि कनिका कपूर तीन बच्चों की मां हैं। उन्होंने मजह 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी। कनिका कपूर की एनआरआई राज चंदोक से साल 1997 में हुई थी, लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। शादी के 15 साल बाद कनिका कपूर और राज चंदोक का तलाक हो गया। वहीं अपने इंटरव्यू में कनिका कपूर ने खुद के कोरोना संक्रमित होने के समय से जुड़ी बातों को भी साझा किया।

'बेबी डॉल' गाने के हिट होने के बाद कनिका कपूर का सफर कैसा रहा? इस पर सिंगर ने कहा, "मुझे लगता है कि बेबी डॉल गाना मेरे लिए लकी साबित हुआ है। वह गाना अपने आप में पूरा है। गाने के लेखक, कंपनी और एक्ट्रेस सभी शानदार रहे हैं। टीम की वजह से ही यह हिट हो पाया है। सच कहूं तो मैं लंदन में थी और मैं नहीं जानती थी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बनूंगी।

मुझे एक दिन अचानक एकता कपूर के ऑफिस से फोन आया और कहा कि हम एक गाने में आपकी आवाज लेना चाहते हैं। मैं इंडिया आ गई और चार दिन बाद वापस लंदन चली गई। 7-8 महीने बाद गाना रिलीज हुआ। मैंने सोचा भी नहीं था कि यह गाना इतना हिट हो जाएगा। जब आप घर पर होते हैं और घरेलू चीजों में व्यस्त होते हैं तो ऐसे में सक्सेस के बारे में ख्याल नहीं आते हैं और न ही आप सोचते हैं, लेकिन मैं सक्सेसफुल हुई और मैं खुश हूं।"

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: PunjabKesari.com

#Hashtags