विकसित भारत की संकल्पना तभी साकार होगी जब हर नागरिक अपनी भूमिका को समझे": शुभांशु झावीबीएफसी वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री शुभांशु झा ने हाल ही में एक राष्ट्रव्यापी वेब कॉन्फ्रेंस में कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आह्वान किया कि ‘विकसित भारत मिशन’ को सफल बनाने के लिए केवल शासन नहीं, प्रत्येक नागरिक को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने देश के समग्र विकास के लिए राजनीतिक, प्रशासनिक और वैचारिक सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया।वीबीएफसी वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष शुभांशु झा ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित 'विकसित भारत मिशन' एक दूरदर्शी प्रयास है, जो भारत को आत्मनिर्भर, समावेशी और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में अग्रसर करने के लिए प्रतिबद्ध है।