Rashtrkhabar

180k Followers

जानें अमिताभ ने क्यों कहा, 'लोग आजकल मुंह पर ताला लगाने की देते हैं सलाह'

17 Jan 2021.1:05 PM

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में एक फैन के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है जो वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि लोग अक्सर उन्हें मुंह पर ताला लगाने की सलाह देते हैं. अमिताभ ने अपने एक फैन ट्वीट के रिप्लाई किया, यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अगर दुनिया विश्वास पर चलती, तो किसी के दरवाजे पर कोई ताला नहीं होता.' इस ट्वीट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रिएक्शन देते हुए जो लिखा वो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'भाई मैंने इलाहाबाद में ऐसे दिन भी देखे हैं. हम कभी भी अपने घर पर ताला नहीं लगाते थे.

इसके अलावा हमारा मुख्य द्वार भी हमेशा खुला रहता था. मैंने कभी इसे बंद होते नहीं देखा. हां, लेकिन यह अब संभव नहीं है. इन दिनों लोग मुझे मुंह पर भी ताला लगाने की सलाह देते हैं.'

  • पर भाई साहेब , ऐसे दिन हमने देखें हैं , इलाहबाद में । हम अपने घर में कभी भी ताला नहीं लगते थे । और घर का gate हमने कभी भी बंद होते नहीं देखा , वो सदा खुला ही रहता था । हाँ , पर अब ऐसा नहीं हो सकता ! आजकल तो सलाह देने वाले , कहते हैं , ज़बान पे भी ताला लगा के रखिए !! 🤣🤣🤣 https://t.co/DTdV9nD3ne

 — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 15, 2021

वहीं अमिताभ ने बदलते समय के बारे में बात करते हुए अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'आज की दुनिया में हाथ से लिखी सामग्री अप्रचलित हो गई है. बर्तन पर लिखना भी दुर्लभ हो गया है और व्यक्तिगत संग्रह का मजाक बनाकर उसपर हंसा जाता है.' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) की शूटिंग पूरी की. अमिताभ ने इस बात की जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. अपने ब्लॉग में अमिताभ ने अपने रिटायर होने की भी बात कही है. अमिताभ की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अमिताभ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. इसके अलावा अमिताभ फिल्म 'मेडे' में भी नजर आएंगे. 

इस खबर के बारे में आपके क्या विचार हैं कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें और देश विदेश, हेल्थ, अजब गज़ब, धर्म की खबरों के लिए राष्ट्र खबर को फॉलो करना न भूलें।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Rashtrkhabar

#Hashtags