अपोलो फर्टिलिटी ने शुरू किया देशव्यापी जागरूकता अभियान ‘#GuessTheIVFBaby’IVF को लेकर मिथकों को तोड़ने और बातचीत को सामान्य बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल नई दिल्ली : फर्टिलिटी और असिस्टेड रिप्रोडक्शन को लेकर समाज में सहज बातचीत प्रोत्साहन देने के लिए, अपोलो फर्टिलिटी ने अपने नए जागरूकता अभियान ‘#GuessTheIVFBaby’ की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य आईवीएफ से जुड़े पुराने मिथकों को तोड़ना है। इसके ज़रिए एक सरल लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाला सवाल उठाया गया है – क्या आप वाकई पहचान सकते हैं कि कौन-सा बच्चा आईवीएफ से जन्मा है?यह कैंपेन वर्ल्ड आईवीएफ डे के अवसर पर शुरू किया गया है और अपोलो फर्टिलिटी के पहले के पहले के जागरूकता अभियानों की प्रभावशाली पहलों की कड़ी को आगे बढ़ाता है।