Thoughts Of Life

73k Followers

एक्ट्रेस ने कहा- अनुराग कश्यप ने जो किया उसके बाद बिगड़ गई थी मानसिक हालत, अब भी नींद में चीख पड़ती हूं

20 Oct 2020.8:30 PM

अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली पायल घोष का कहना है कि इस घटना के बाद उन्हें एंग्जाइटी और उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे। एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा- पहले मैंने इस घटना को अपने अंदर दफन कर लिया था। मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा कि कुछ ऐसा है, जिसे तुम छुपा रही हो।

जब डॉक्टर ने उकसाया तो मुझे अहसास हुआ कि यह घटना मेरी मानसिक स्थिति के पीछे की वजह हो सकती है।

'कश्यप ने जो किया, वह लगातार परेशान करता रहा'

गल्फ न्यूज से बातचीत में पायल ने कहा, मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जहां महिलाओं को काम करने की इजाजत नहीं होती। मैं अपने आपको अपने परिवार की महिलाओं की पायोनियर मानकर चल रही थी। लेकिन मिस्टर कश्यप ने जो किया, वह मुझे लगातार परेशान करता रहा।

तब मैंने फैसला लिया कि मुझे इसे बंद करना चाहिए। मैं मानती हूं कि पहले मुझमें हिम्मत नहीं थी। लेकिन अब है। मैं जानती थी कि अगर मैं सामने आकर बात नहीं रखूंगी तो यह घटना मुझे हमेशा परेशान करती रहेगी।

'मैं रात में लाइट भी बंद नहीं कर सकती थी'

पायल बताती हैं- मैं एंग्जाइटी और पैनिक अटैक की दवा ले रही हूं। मुझे लगातार यह डर रहता था कि मेरे साथ जो हुआ, उसके बाद मुझ पर हमला किया जाएगा। मैं रात में लाइट भी बंद नहीं कर सकती थी। मुझे लगता था कि कोई मुझ पर हमला कर देगा।

मेरी बहन कहती है कि मैं अक्सर रात में नींद में चीखने लगती हूं कि कोई मुझ पर हमला कर रहा है। मैंने पैनिक अटैक महसूस किए हैं, जो कि चक्कर और दम घुटे का अहसास कराते हैं।

क्या हुआ था पायल के साथ?

पायल ने इंटरव्यू में बताया- मैं पहली बार अपने मैनेजर के साथ उनसे उनके ऑफिस में मिली थी। जब उन्होंने मुझे घर आकर मिलने को कहा तो मैं अपने ड्राइवर के साथ गई। ऑफिस में मीटिंग के दौरान उन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया था और बताया था कि कैसे कई बड़े एक्टर्स लगातार उनके संपर्क में थे।

उस समय मुझे लगा कि एक ऐसे आउटसाइडर से बात करना अच्छा है, जिसने खुद को बड़ा बनाया है। मुझे वो इंस्पिरेशनल लगे, क्योंकि इंडस्ट्री से नहीं थे। उन्होंने खुद को अपने दम पर बनाया है। इसलिए जब उन्होंने मुझे घर बुलाया तो मैंने ज्यादा नहीं सोचा।

मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझ पर चांस मारने की कोशिश करे वाले वे बॉलीवुड के पहले डायरेक्टर या एक्टर नहीं हैं। लेकिन बाकियों ने मेरी 'न' का सम्मान किया। उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश नहीं की। यह मुख्य अंतर है। मैंने जब उन्हें (अनुराग) 'न' कहा तो इसका सम्मान नहीं किया गया।

अनुराग कश्यप आरोपों से इनकार कर चुके

22 सितंबर को पायल घोष ने अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। उनका आरोप है कि अनुराग ने 2013 में वर्सोवा में करी रोड की एक लोकेशन पर रेप किया था। 8 अक्टूबर को इस मामले में अनुराग कश्यप से करीब 8 घंटे पूछताछ हुई थी।

फिल्ममेकर ने पुलिस से कहा था कि पायल के सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। इनमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है। ये मेरे खिलाफ साजिश है। हालांकि, जब पुलिस ने पूछा कि उनके खिलाफ कौन और क्यों साजिश करेगा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए थे।

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Thoughts Of Life

#Hashtags