अरविन्द चन्दन पत्रकार

@सिटीपोस3552650062977

27 Aug 2021.00:07 AM

6.4k Views
सेक्टर ६७, गुरुग्राम, हरियाणा, भारत

*एम3एम फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम द्वारा फ्री- ड्राइव-थ्रू-वैक्सीनेशन शिविर एम3एम अर्बाना में 500 लोगों को लगेगा टीका*

• 18 वर्ष व उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की 500 खुराकें दी जाएंगी।
• पहले आयोजित तीन टीकाकरण अभियानों की सफलता के बाद एम3एम अर्बाना में यह चौथा ड्राइव-थ्रू टीकाकरण अभियान है।

गुरुग्राम, 26 अगस्त 2021: कोरोना के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुये,एम3एम ग्रुप की परोपकारी शाखा एम3एम फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के साथ मिलकर कल एक निःशुल्क ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर गुरुग्राम के सेक्टर-67 स्थित एम3एम अर्बाना में आयोजित होगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सा टीमों की देखरेख में 18 वर्ष से अधिक आयु के 500 लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराकें दी जाएंगी। इस निःशुल्क ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन का लाभ उठाने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन आदि की जरूरत नहीं होंगी । साथ ही, वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन समेत अन्य सभी एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन किया जाएगा। लोगों का सुरक्षित तरीके से टीकाकरण करने के लिए इस मुहिम के तहत लोगों का कार में बैठ-बैठे ही टीकाकरण किया जाएगा।

इसके अलावा, फ़ाउंडेशन अपने आईएमपावर कार्यक्रम के तहत, 64 गांवों के चार हज़ार से अधिक निवासियों को टीके उपलब्ध कराने के लिए एड एट एक्शन (एक अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन) के सहयोग और हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग, तावडु के साथ "जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा", जागरूकता-सह-टीकाकरण अभियान भी आयोजित कर रहा है। इस अभियान को लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, साथ ही नुंह जैसे कम वक्सीनेशन वाले जिले का ग्राफ भी बढ़ रहा है।

एम3एम फाउंडेशन महामारी की शुरुआत से ही लोगों की मदद करने में आगे रहा है। संगठन ने अब तक अपने विभिन्न निर्माण स्थलों पर एक लाख से अधिक लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया है और गुरुग्राम में 400 बेड्स वाला कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किया है। एम3एम फाउंडेशन एक उज्जवल भारत के निर्माण के लिए समान विकास लाने की दिशा में काम कर रहा है। फाउंडेशन सेल्फ-सस्टेंड कार्यक्रमों को विकसित करके सामाजिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण अपनाने में विश्वास करता है।
अरविन्द चन्दन संवाददाता
देव केसरी राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र
Disclaimer

Disclaimer

This content has been published by the user directly on Dailyhunt, an intermediary platform. Dailyhunt has neither reviewed nor has knowledge of such content. Publisher: aravind chandan patrakar