राज इंटरनेशनल स्कूल और ग्रिजली कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान के तहत नाट्य मंचनकोडरमा। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, फुटानी चौक विशुनपुर, झूमरी तिलैया के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत राज इंटरनेशनल स्कूल, कोडरमा और ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गुमो सतपुलिया में नाट्य मंचन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जुली दीदी ने किया।कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था से जुली दीदी, रवि भाई, माधव भाई और प्रिंस भाई उपस्थित रहे। वहीं, स्कूल प्रबंधन से प्रिंसिपल राहुल घोष, सचिव सिद्धांत सिंह और निर्देशक संपा सिंह समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं में शिवानी भारती, मो. इकबाल, पूजा शेखर, रिया सिंहा, अनिता सिंह, श्रेया, ज्योत्सना, रंजू, इंदु, सुष्मिता, ज्योति, प्रिया, शशांक सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।