प्रयागराज, जनवरी 2021: जीके शब्द का सामान्य बुद्धिमता से गहरा नाता है, यह हमारे जीवन में घटित होने वाली चीजों के महत्व के प्रति हमारी समझ को दर्शाता है। ओलिम्पयाड जैसे टेस्ट में हिस्सा लेने पर विद्यार्थी क्विज एवं पजल के माध्यम से सीखते हैं, और इससे वह अपने जीवन में अधिक निर्णायक तथा आत्मविश्वास से परिपूर्ण बन पाते हैं।
प्रत्येक माता-पिता की यह इच्छा होती है कि उनके बच्चे बच्चे में चाहे जो भी करें, उसमें वह सफलता हासिल करें और नए मुकाम बनाएं, माइंड वार्स उनकी इसी इच्छा को पूरा करने आया है; माइंड वार्स एक मल्टीप्लेटफॉर्म नॉलेज प्रोग्राम है, इसे जी इंटरटेनमेन्ट इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने प्रमोट किया है, यह भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन सामान्य ज्ञान ओलिम्पयाड 2020 है, इसका उद्देश्य है कि एक बेहतर भविष्य के सृजन हेतु विद्यार्थियों की पहचान की जाए, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और उन्हें बढ़ावा दिया जाए।
इस्लामाबादः पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर घूमने आईं दो विदेशी लड़कियों के साथ भीड़ द्वारा की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 14 अगस्त को पाकिस्तान के आजादी दिवस पर राजधानी इस्लामाबाद की है।
खेल डैस्क : इंगलैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने ट्वंटी-20 फार्मेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। द हंडर्ड फार्मेट में ट्रेंट रॉकेट की ओर से खेल रहे एलेक्स ने ओवल इन्विसेबल के खिलाफ खेले गए मैच में 59 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।
No Internet connection |