UPUK Live
1.4M Followersआपने दुनियाभर में तरह-तरह के बाजार देखे और उनके बारे में सुना होगा. लेकिन कभी आपने ऐसे बाजार के बारे में सुना है कि जहां सिर्फ दुल्हनें बेची जाती है. अगर नहीं सुना, तो आज हम ऐसे ही एक मार्केट के बारे में बताएंगे. जहां लोग अपनी पसंद की दुल्हन खरीदने के लिए आते हैं.ये कोई गैर कानूनी काम नहीं बल्कि बिल्कुल वैध रूप से होता है.
शायद आपको यकीन ना हो, लेकिन यूरोपीय देश बुल्गारिया का एक मार्केट सिर्फ दुल्हनों की बिक्री के लिए प्रसिद्ध है. जहां दुल्हनों की बिक्री वैध माना जाती है. बुल्गारिया की स्टारा जागोर नाम की जगह पर हर तीन साल में एक बार दुल्हनों का बाजार लगता है.
यहां आकर दूल्हा अपनी पसंद की दुल्हन खरीदकर उसे अपनी पत्नी बना सकता है.
दुल्हन खरीदने के लिए अक्सर लड़के के साथ उसके परिवार वाले भी इस मार्केट में आते हैं. दूल्हा पहले अपनी मनपसंद लड़की चुनता है और फिर उसे उससे बात करने का मौका दिया जाता है. लड़की पसंद आने पर उसे अपनी पत्नी स्वीकार कर लेता है. उसके बाद लड़का, लड़की के परिवार वालों को तय रकम देता है.
Disclaimer
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: UPUKLive