भारत के स्वर्णिम इतिहास के पन्नों में आज का दिन न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि हर देशवासी के लिए गर्वित करने वाला भी।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शनिवार को 31वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. सुबह से दिल्ली में स्थित राजीव गांधी के समाधि-स्थल 'वीर भूमि' पर श्रद्धांजलि दी जा रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी 'वीर भूमि' पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने लक्षद्वीप में हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है. जानकारी के मुताबिक टीमों ने दो जहाजों में संयुक्त रूप से जांच की तो 218 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1526 करोड़ रुपये है.
No Internet connection |