Yourstory हिंदी

16k Followers

बड़ी फिल्मों को 'टक्कर' दे रहे हैं गाँव के ये बच्चे, इनके एक्शन सीन के दीवाने हो रहे हैं लोग

13 Jul 2021.09:58 AM

देश में सिनेमा के प्रति दीवानगी दशकों से देखी जा रही और यह शुरुआत से लगातार बढ़ती ही जा रही है। तमाम बार आलम ऐसा भी रहा है कि जब फिल्मों ने समाज पर बड़ा प्रभाव डालने का काम किया है। फिल्मों के क्रेज की बात करें तो यह शायद ही देश के किसी कोने में मौजूद ना हो।

फिलहाल कुछ बच्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रहे हैं और इसके पीछे का कारण इन बच्चों की फिल्मों के प्रति दीवानगी और फिल्म मेकिंग की स्किल पर सबको चौंका देने वाली इनकी पकड़ है।

इन बच्चों द्वारा फिल्माए गए शॉट आपको पहली नज़र में ही दीवाना बना लेंगे। आप हैरान रह जाएंगे कि किस तरह के ये बच्चे बिना किसी बजट के या फिर बिना किसी मंझे हुए कलाकार की मदद के इस तरह के बेहतरीन सीन क्रिएट कर पा रहे हैं।

गाँव से निकल रही है प्रतिभा

ये बच्चे तमाम फिल्मों के फेमस एक्शन सीन को रीक्रिएट कर रहे हैं। ये वीडियो आपको Nellore Kurrallu के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएंगे, जिसे एक किशोरों के एक समूह द्वारा शुरू किया गया है।

यह समूह आंध्र प्रदेश के नेल्लोर गाँव में रहता है। फिल्मों के दीवाने किशोरों के इस समूह ने अपने इस को बतौर एक प्रयोग साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान शुरू किया था। समूह के पास तब किसी भी तरह का बजट नहीं था, जिससे वे किसी भी फिल्म की शूटिंग कर सकते थे, ऐसे में इस समस्या को हल करते हुए इन किशोरों ने अपना ही तरीका ईजाद कर लिया।

मोबाइल पर शूट और एडिट

समूह ने अपनी जरूरत के अनुसार गाँव के ही अन्य बच्चों को बतौर कलाकार साथ जोड़ना शुरू कर दिया और इस तह इनकी इस खास यात्रा की शुरुआत हो गई।

किसी भी तरह के बजट की अनुपस्थिति में वीडियो को शूट करने के लिए समूह ने मोबाइल फोन का सहारा लिया, जबकि वीडियो की एडिटिंग को भी मोबाइल पर ही बेसिक सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाने लगा।

इनके एक्शन सीन में इस्तेमाल होने वाले हथियार जैसे चाकू आदि लकड़ी के बने होते हैं और उनपर स्प्रे पेंट किया गया होता है। वीडियो में दिख रहे एक्शन सीन में कई बार किरदार निभा रहे किशोर हीरो से मार खाने के बाद फिल्मी स्टाइल में उड़ते हुए भी नज़र आते हैं। ये सीन स्लो मोशन में शूट किए जाते हैं, जबकि इन कलाकारों को इस दौरान कोई चोट न पहुंचे इसके लिए गद्दे आदि का इस्तेमाल भी किया जाता है।

ऊंचाई छू रहा है इनका चैनल

इस समूह ने दक्षिण की तमाम मशहूर फिल्मों जैसे बिगली और वकील साब आदि के चर्चित एक्शन सीन को रीक्रिएट करने का काम किया है। यूट्यूब पर इनके इन एक्शन सीन से भरे वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

करीब दो साल पहले शुरू हुए इस यूट्यूब चैनल के पास अब 6 लाख 74 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जबकि इस चैनल पर 44 मिलियन से अधिक व्यूज मौजूद हैं। आलम यह है कि फिलहाल चैनल पर अपलोड हुआ हर वीडियो कुछ ही घंटों के भीतर लाखों व्यूज जुटा रहा है।

4 साल की उम्र में पहली बार थामा था कैमरा, अब जीता प्रतिष्ठित 'यूथ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर' का खिताब


Edited by Ranjana Tripathi

Disclaimer

Disclaimer

This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt Publisher: Yourstory Hindi