होम
एक आदर्श विधायक को स्वास्थ्य सफाई योग और आयुर्वेद युक्त होनी चाहिए: विजय कुमार सिन्हा।

Purniya: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर पूर्णियां पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जयंती समारोह के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों को नशामुक्त परिवार, अपराध मुक्त, बाल विवाह मुक्त, बाल श्रमिक मुक्त और दहेज मुक्त होने का बैनर विधायकों को अपने घर के बाहर लगाना चाहिये ताकि लोग देखे कि उनके विधायक कितने आदर्श हैं। इसके अलावे इन विधायकों को पांच युक्त होना चाहिये जिसमें स्वास्थ, सफाई, योग, आयुर्वेद युक्त होने की बात उन्होंने कहीं। पूर्णिया में प्रेस वार्ता करते हुये विजय सिन्हा ने कहा कि सभी विधायकों। जनप्रतिनियों, सामाजिक कार्यकर्ता को आज पराक्रम दिवस के मौके पर यह वातावरण बनाना चाहिये। ऐसे विधायकों का वे विधानसभा के अंदर सम्मान करेंगे। इस मौके पर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Kashish News