होम
गोपालगंज में जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के दो करीबियों की गोली मारकर हत्या

गोपालगंज-शनिवार सुबह जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के दो करीबियों को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने से पप्पू पांडे के करीबी देवेंद्र पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। वही विधायक के एक अन्य करीबी पप्पू पांडे और एक अन्य साइकिल सवार को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल विधायक के करीबी पप्पू पांडे को गोरखपुर रेफर किया गया जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार रंगीला चौहान के हाथ और पैर में गोली लगी है जिनका इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में किया जा रहा है।
गोपालपुर थानाक्षेत्र के राजापुर बाजार में दो अज्ञात अपराधियों ने विधायक के करीबियों को गोली मारी। फायरिंग कर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया।
आक्रोशित भीड़ ने दोनों अपराधियों की जमकर पिटाई की। एक अपराधी को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घायल युवक को कुचायकोट पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
MANISH ANAND
Kashish News