होम
मसौढ़ी बीएओ हत्या मामले में परिजनों ने पटना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया

पटनाः एक सप्ताह से लापता मसौढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी का शव पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र से मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। उसके बाद पूरे मामले की जानकारी पटना पुलिस को दी गई। पटना पुलिस मौके पर परिजनों को लेकर पहुंची और शव को वहां से बरामद कर लिया गया। मृत बीएओ पटना के कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड नं दो बुद्धनगर मोहल्ला के निवासी थे। बीते 18 जनवरी को घर से मसौढ़ी आने के बाद कार सवार अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था। परजिनों ने पटना के कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया था। अब परजिनों नें मामले में पटना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिस व्यक्ति पर अपहरण का संदेह जताया गया था, अगर उससे कड़ाई से पूछताछ होती तो परिणाम कुछ और होता।
जबकि कृषि एसोसिएशन इस पूरे मामले पर कहा है कि पटना पुलिस ने जिस तरीके से काम किया वह पूरी तरह से लापरवाही से भरा काम था। बिहार कृषि स्नातक सेवा संघ के महामंत्री अरुण कुमारने कहा कि अगर समय पर पटना पुलिस कार्रवाई करती तो निश्चित तौर पर बीएओ की जान बचाई जा सकती थी
रिपोर्ट- आलम