होम
नदी किनारे जमीन में गड़ा मिला मसौढ़ी के अपहृत प्रखंड कृषि पदाधिकारी का शव

मसौढ़ीः मसौढ़ी के अपहृत प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का शव सात दिनों बाद गौरीचक थाने के साहेब नगर गांव से पश्चिम मोरहर नदी से पुलिस ने आज बरामद किया। शव नदी किनारे जमीन में गड़ा हुआ मिला है। अजय कुमार फिलहाल पटना के कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड नं दो बुद्धनगर मोहल्ला के निवासी थे। ये मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया गांव के निवासी थे। बीते 18 जनवरी को घर से मसौढ़ी आने के बाद कार सवार अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था। पुलिस के अनुसार किसान सेवा केन्द्र बीज वितरण एजेंसी संचालक पुत्र गोलू कुमार ने हत्या की साजिश रची। बीएओ को आरोपी गोलू लखना के पास जमीन खरीदारी करा रहा था। जमीन खरीदारी में पांच लाख रुपये गोलु ने ले रखा था।
पैसे की मांग करने पर गोलू ने पहले सिर पर वार कर पांच दिन पूर्व उनकी हत्या कर दी और शव को नदी किनारे गाड़ दिया। घटनास्थल पर कंकड़बाग गौरीचक पुनपुन मसौढ़ी भगवानगंज धनरूआ पुलिस पहुंची। मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, बीडीओ पंकज कुमार, प्रशिक्षु एएसपी शुभम आर्य, थानेदार रंजीत कुमार, जितेन्द्र राम राजू कुमार मौके पर मौजूद थे। फिलहाल अनुसंधान का मामला बता पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार किया है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों अपहृत कृषि पदाधिकारी अजय कुमार मसौढ़ी कार्यालय जाने के दौरान हुए थे लापता। तब परिजनों ने कंकड़बाग थाना, पटना में मामला दर्ज कराया था। गोलू नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था । लापता होने के बाद से परिजन कंकड़बाग पुलिस पर कार्यवाही में लापरवाही बरतने आरोप का लगा रहे थे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार