होम
सुपौल में पीएचसी प्रभारी को चैंबर में घुसकर पीटा, हालत गंभीर, बाहर रेफर।

supaul: किसनपुर पीएचसी में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार को अस्पताल में आउट सोर्सिंग का काम कर रहे एक संचालक द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि किसनपुर पीएचसी में एनजीओ द्वारा आउट सोर्सिंग के काम करने वाले संचालक की किसी बात को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार से झगड़ा हुआ। जिसके बाद संचालक ने उसे अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी। किस बात को लेकर अस्पताल के प्रभारी से संचालक का झगड़ा हुआ। ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। चूंकि घायल प्रभारी अभी बेहोशी की अवस्था मे है। और उसे बाहर रेफर भी कर दिया गया है। मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की घटना किस बात को लेकर घटी है। लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार की बेरहमी से पिटाई के बाद डॉक्टर अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के कर्मी आनन फानन में इलाज के लिए घायल डॉक्टर को सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उनके नाजुक स्थिति को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों में दहशत का आलम है। सदर डीएसपी और एसडीओ सदर अस्पताल में इलाजरत घायल डॉक्टर से मिलकर मामले की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस बाबत सदर एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। दोषियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा।
Kashish News