भोपाल
जन्मदिन पर बहुत याद आए सुशांत

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर उनके परिजनों व मित्रों ने उनके चित्र सोशल मीडिया पर साझा किए और उनके साथ बिताए पलों को याद किया। राजपूत (34) 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। अभिनेता की बहन श्वेता ने राजपूत की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं। श्वेता ने कहा, यह मुस्कुराहट हर किसी का मन खुश कर सकती है। श्वेता ने अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम की भी घोषणा की। सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर कर कहा, वह उन्हें एक खुशमिजाज, बुद्धिमान, रोमांटिक व प्यारे व्यक्ति के तौर पर याद करेंगी। एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, मैं आपको बच्चे की तरह मुस्कुराते व्यक्ति के तौर पर याद करूंगी। वहीं, कंगना रनौत ने ट्वीट किया, प्रिय सुशांत, फिल्म माफिया ने आपको प्रतिबंधित कर दिया, आपने सोशल मीडिया पर कई बार मदद मांगी और मुझे खेद है कि मैंने उस समय कुछ नहीं किया, जिसके बाद कंगना खूब ट्रोल हुई।
सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर एंड्रयूजगंज की सड़क का नाम
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूजगंज में एक सड़क का नाम जल्द ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाएगा। इलाके के नगर निकाय ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एडीएमसी) में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने सितंबर 2020 में सड़क का नाम अभिनेता के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एसडीएमसी सदन ने बुधवार को अपनी बैठक में इसे मंजूरी दे दी।
सरकार-किसानों में 11वीं बैठक भी बेनतीजा, कृषि मंत्री तोमर बोले- कुछ ताकतें आंदोलन खत्म करना नहीं चाहतीं
किसान आंदोलन का 58वां दिन: सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की बैठक बेनतीजा रही
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक: आनंद शर्मा ने उठाया आंतरिक चुनाव का मुद्दा, गहलोत बोले क्या आपको सोनिया गांधी के नेतृत्व पर विश्वास नहीं
पूर्व चीफ जस्टिस और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा
भजन गायक नरेंद्र चचंल का निधन: अमृतसर में पैदा हुए थे, जालंधर के शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में जागरण के बाद उठा था उनका करियर
मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, लंबे समय से बीमार थे