बेल बॉटम की रिलीज डेट के साथ अक्षय कुमार ने किया एक और बड़ा ऐलान, वीडियो वायरल!
Filmi Beat via Dailyhunt
काफी समय से सुपरस्टार अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर चर्चा है। अक्षय कुमार ने हाल ही में एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होने बेल बॉटम को लेकर लिखा है कि फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
रिलीज का इंतजार कर रही थी अक्षय कुमार की बेल बॉटम काफी समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी और फाइनली
उनकी फिल्म धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार
का काफी अलग अंदाज नजर आने वाला है। फिल्म आपको पुराने जमाने में लेकर जाने
वाली है।
वाणी कपूर और हुमा कुरैशी अक्षय कुमार की इस फिल्म में अभिनेत्री वाणी कपूर और हुमा कुरैशी नजर आएंगी
जिनको लेकर ऐलान काफी समय पहले हो चुका है। हुमा ने पहले भी जॉली एलएलबी 2 में
उनके साथ काम किया हुआ है। इतना तो तय है कि ये एक धमाकेदार फिल्म होगी।
जासूस की भूमिका इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार एक जासूस की भूमिका में नजर आने वाले हैं
ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं थीं। इसके पहले इस तरह के किरदार में वो नजर नहीं आए
हैं। फैंस के लिए ये किरदार काफी फ्रेश होने वाला है।
वर्कफ्रंट वर्कफ्रंट पर वो काफी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं और सबकुछ ठीक होते ही
उनकी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म ने दो साल इंतजार
किया है।
सभी फिल्मों का ऐलान हो चुका है इसके अलावा अक्षय कुमार पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षाबंधन, अतरंगी रे और बच्चन
पांडे जैसी फिल्मों को लेकर काफी बिजी हैं। सभी फिल्मों का ऐलान हो चुका है और
काफी जल्दी इनकी रिलीज डेट्स सामने आएंगी।
पूरे महसूस के साथ 19 अगस्त को थ्रिलर का अनुभव करना। ⚡#BellBottom भी 3D में आ रही है।