Tiger 3 में सलमान से फाइट करेंगे 1 नहीं कई इमरान हाशमी, एंट्री पर करोड़ों खर्च, बनाई खतरनाक बॉडी!

Filmi Beat via Dailyhunt

इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम की फोटो शेयर की है। टाइगर 3 इमरान हाशमी के करियर को पूरी तरह से यू टर्न देने वाली है।

टाइगर 3 में इमरान हाशमी का कई लुक, कई किरदार। इमरान हाशमी पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं वो भी विलेन के तौर पर।

इमरान खान की एंट्री और उनके निजी एक्शन सीन पर 10 करोड़ से अधिक खर्च किए जायेंगे। इमरान हाशमी एक से अधिक भूमिका निभाते हुए अलग- अलग लुक के साथ टाइगर 3 में कहानी में खेलते हुए नजर आयेंगे।

टाइगर 3 में सलमान खान का लुक। हाल ही में सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच एक इंटेस एक्शन सीन की शूटिंग की गई है।

इमरान हाशमी टाइगर 3 में पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग 7 देशों में की जाएगी।

टाइगर 3 के एक्शन पर इतने करोड़ का खर्च निर्माता आदित्य चोपड़ा ने रखा है। टाइगर जिंदा है बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों के बीच तीसर नंबर पर है।

View this post on InstagramA post shared by Emraan Hashmi ( @therealemraan) source: filmibeat.com Dailyhunt

पूरी कहानी देखें