आंखों की पफीनेस को दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, जानें आंखों में सूजन के कारण

Boldsky via Dailyhunt

आंखों की सूजन को कम करने के लिए आप होममेड टिप्स की मदद लें सकते हैं। आंखों की सूजन से चेहरा बेजान और बीमार लगता हैं।

ठंडी चम्मच का करें इस्तेमाल आंखों की पफीनेस को दूर करने के लिए ठंडी चम्मच काफी असरदार हैं। ठंडी चम्मच का इस्तेमाल कर 5 मिनट में आंखों की सूजन को कम किया जा सकता हैं।

दूध और कॉटन का करें इस्तेमाल आंखों की सूजन को दूर करने के लिए आप ठंडा दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंडा दूध का इस्तेमाल करने से ना केवल पफीनेस दूर होगी बल्कि डार्क सर्कल भी दूर हो जाएंगे।

आइस क्यूब आंखों की सूजन को दूर करने के लिए आप आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि आंखों पर आइस क्यूब का इस्तेमाल सीधा नहीं करना चाहिए। आइस क्यूब को कॉटन कपड़े में लेपटकर आंखों पर हल्के हाथों से मसाज करें। आइस क्यूब से मसाज करने से आंखों की सूजन कम हो जाती है।

आंखों में सूजन के कारण स्क्रीन- पानी की कमी- तनाव- एक दिन में 8 से 9 गिलास पानी पीना चाहिए।

पूरी कहानी देखें