Homemade Cough Syrup: मिनटों में दूर होगी गले की खिचखिच, घर पर बनाएं प्‍याज और शहद का देसी सिरप

Boldsky via Dailyhunt

ये सिरप एक हर्बल दवा की तरह काम करती है। ये घरेलू सिरप सिर्फ खांसी को कुछ समय में दूर कर देगा बल्कि ये आपको मौसमी बीमारियों से बचाने में भी मदद करेगा।

प्याज में कई यौगिक होते हैं जो अलग- अलग श्वसन रोगों से लड़ने में मदद करते हैं। प्याज में फ्लेवोनोइड्स और एल्केनाइल सिस्टीन सल्फ़ॉक्साइड भरपूर मात्रा में होते हैं।

शहद में रोगाणुरोधी गुण होते हैं। शहद में मधुमक् खी का पराग और प्रोपोल िस की मात्रा मौजूद होती है।

ऐसे बनाएं प् याज और शहद का कफ सिरप सामग्री: - 1 बड़ा प्याज, पतला कटा हुआ ( कद्दूकस कर लें)- एक या दो बड़ा चम्मच कच्चा शहदविधि: प्याज को किसी जार या बाउल में रखें। इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें, अब इस जार को ढंककर कमरे में आधे से एक घंटे के छोड़ दें।

पूरी कहानी देखें