निया शर्मा नो मेकअप लुक में सफेद ड्रेस पहन दिखीं इतनी HOT, देखने वाला देखता रह गया
Filmi Beat via Dailyhunt
टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में सबसे पहला नाम निया शर्मा का शामिल है। निया शर्मा ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
निया शर्मा रिवीलिंग कपड़े को लेकर एक नहीं बल्कि कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं।
निया शर्मा का इंस्टाग्राम एक फोटोशूट की दुकान भी है। निया शर्मा ने अभी तक अपने करियर में केवल चुनिंदा प्रोजेक्ट को ही चुना है।
निया शर्मा को एक नहीं बल्कि हर साल बिग बॉस का प्रस्ताव मिलता है। लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वो इस तरह के रियलिटी शो के लिए नहीं बनी हैं।
निया शर्मा की खूबसूरती का ही जादू है कि उनके इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। हालांकि निया शर्मा ने कभी अपनी लव लाइफ को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
निया शर्मा की अफेयर की चर्चा चर्चा है कि निया शर्मा राहुल सुधीर को डेट कर रही हैं। निया शर्मा की करियर की बात करें तो वो एकता कपूर की नागिन भी बन चुकी हैं।
View this post on InstagramA post shared by Nia Sharma (@niasharma90) source: filmibeat.com Dailyhunt