हम दोनों में ज्यादा बातें नहीं होती', साइना नेहवाल के बधाई ना देने पर पीवी सिंधु का खुलासा

My Khel via Dailyhunt

पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए ओलंपिक में दो बार मेडल जीतने का कीर्तिमान हासिल किया। वे भारत की ऐसी पहली महिला खिलाड़ी बनी जिन्होंने लगातार दो बार ओलंपिक मेडल हासिल किया है।

गोपीचंद ने भेजा था मैसेज- सिंधु की इस जीत में उनके पुराने कोच और दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी रहे पुलेला गोपीचंद का भी अहम योगदान रहा है। हालांकि यह दोनों कुछ साल पहले अलग- अलग काम करने पर राजी हुए थे।

साइना नेहवाल का संदेश नहीं आया- सिंधु की यह उपलब्धि भारतीय बैडमिंटन इतिहास में बड़े ही जश्न का विषय मानी जा रही है।

साइना के करियर में गिरावट आई है- नेहवाल ने ओलंपिक 2020 की साइकिल के दौरान 17 टूर्नामेंट खेले जिसमें 28 मुकाबले खेले गए और वह केवल 11 ही जीत पाई। नेहवाल ने ओलंपिक 2020 की साइकिल के दौरान 17 टूर्नामेंट खेले जिसमें 28 मुकाबले खेले गए और वह केवल 11 ही जीत पाई, उनका विनिंग परसेंटेज 39.3% रहा।

पूरी कहानी देखें