कार बिक्री जुलाई 2021: हुंडई इंडिया ने घरेलू बाजार में बेचीं 48,042 यूनिट कारें, 25.8% की बढ़ोत्तरीजुलाई का महीना खत्म होते ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी मासिक बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है। कार निर्माता हुंडई ने बीते माह कुल 60,249 यूनिट कारों की बिक्री की हैं।

Drive Spark via Dailyhunt

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बिक्री में कंपनी की घरेलू और निर्यात दोनों बिक्री शामिल हैं। घरेलू बिक्री की बात करें तो बीते माह कंपनी ने कुल घरेलू बाजार में कुल 48,042 यूनिट कारों की बिक्री की है। जबकि कंपनी ने 12,207 यूनिट कारों को विदेशों में निर्यात किया था।

बीते साल जुलाई माह से तुलना करें तो इस साल जुलाई में हुंडई इंडिया की घरेलू बिक्री में 25.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा कंपनी ने जून 2021 में घरेलू बाजार में 40,496 यूनिट की बिक्री की थी, उसके मुकाबले जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में 10.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

आपको बता दें कि इस बिक्री में बढ़ोत्तरी का एक कारण हुंडई द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई, नई हुंडई अल्काजार एसयूवी भी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि लॉन्च के सिर्फ एक माह के अंदर ही 6 और 7- सी टर एसयूवी हुंडई अल्काजार 11,000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं।

जुलाई 2021 की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक ( बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई ने जुलाई में 48,042 इकाइयों की घरेलू बिक्री दर्ज की"। क्रेटा, आई 20 और वेन्यू जैसे उत्पादों के चलते संभव हुआ है।"

आगे उन्होंने कहा कि यात्री वाहन उद्योग में मैक्रो- इकोनॉमिक कारकों के स्थिरीकरण, अच्छे मानसून और व्यक्तिगत मोबिलिटी की ओर उपभोक्ता के झुकाव में वृद्धि के साथ एक सकारात्मक विकास गति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।""

वहीं हुंडई इंडिया द्वारा नई लॉन्च की गई हुंडई अल्काजार की बात करें तो हुंडई अल्काजार को 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये ( एक्स- शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है। भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार सीधे तौर पर टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देती है।

हुंडई अल्काजार दो इंजन विकल्प में लायी गई जिसमें 1.5- लीटर डीजल और 2.0- लीटर डीजल इंजन शामिल है। दोनों इंजन को 6- स्पीड मैनुअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध किया गया है।

पूरी कहानी देखें