कार सेल्स जुलाई 2021: मारुति वैगनआर ने बीते माह मारी बाजी, नेक्सन ने भी दिखाया कमाल

Drive Spark via Dailyhunt

जुलाई 2021 खत्म हो चुका है और कार निर्माता कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी हैं। यहां हम आपको बीते माह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बताते हैं।

सबसे पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम है। बीते माह मारुति सुजुकी ने इस कार की कुल 22,836 यूनिट की बिक्री की थी।

दूसरे नंबर पर बात करेंगे मारुति की ही एक और हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बारे में। बीते माह कंपनी ने इस कार की कुल 18,834 यूनिट्स की बिक्री की है।

तीसरे नंबर पर बात करें तो यहां पर मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो का नाम है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 14,729 यूनिट्स की बिक्री की है।

चौथे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की ही एमपीवी मारुति अर्टिगा का नाम है। बीते माह कंपनी ने इस कार की कुल 13,434 यूनिट्स की बिक्री की है।

टॉप 5 कारों की बात करें तो इसमें हुंडई की सिर्फ एक कार हुंडई क्रेटा ने पांचवां स्थान हासिल किया है। बीते माह हुंडई इंडिया ने इस कार की 13,000 यूनिट्स की बिक्री की है।

इस माह मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक मारुति ऑल्टो का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। बीते माह कंपनी ने इस कार की 12,867 यूनिट्स की बिक्री की है।

यह वृद्धि मुख्य रूप से मारुति वैगनर और मारुति स्विफ्ट पर केंद्रित है।

इसके अलावा सांतवें स्थान पर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 12,676 यूनिट्स ( 62.37 प्रतिशत बढ़त) मौजूद हैं। नौंवें स्थान पर टाटा नेक्सन 10,287 यूनिट्स ( 137.74 प्रतिशत बढ़त) और दसवें स्थान पर मारुति सुजुकी ईको 10,057 यूनिट्स ( 18.30 प्रतिशत बढ़त) मौजूद हैं।

पूरी कहानी देखें