वियान राज कुंद्रा ने शेयर की मां शिल्पा शेट्टी के साथ हंसती हुई तस्वीर, लोगों ने पूछा - कितना नीचे गिरेंगी?

Filmi Beat via Dailyhunt

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे वियान राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिल्पा शेट्टी के साथ कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कोई कैप्शन नहीं था।

कठिनाई भरा सफर
कुछ यूज़र्स ने शिल्पा शेट्टी को हिम्मत देते हुए कहा कि ये वक्त भी गुज़र जाएगा। वहीं कुछ ने उन्हें हौसला रखते हुए सकारात्मक तरीके से इस कठिनाई भरे समय को गुज़ारने की सलाह दी।

वियान को मिला मीज़ान से प्यार जहां फैन्स ने शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान के लिए ढेर सारा प्यार भेजा। हाल ही में शिल्पा शेट्टी और मीज़ान की फिल्म हंगामा 2 रिलीज़ हुई है।

किस हद तक जाएंगी एक फैन ने लिखा - अब अपने बेटे को इस्तेमाल कर रही हैं। बड़े दुख की बात है।

बच्चे को पता है?
कुछ लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इतना छोटा बच्चा सोशल मीडिया पर कर ही क्या रहा है। वहीं कुछ ने वियान की उम्र का ख्याल ना करते हुए ये पूछा कि क्या इस बच्चे को पता है कि इसके पिता ने क्या किया है?

कुछ यूज़र्स ने शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान के इस कदम को एक्टिंग कहा और पूछा कि अगला नाटक कब है? लेकिन कुछ लोगों ने शिल्पा शेट्टी का हौसला बढ़ाते हुए वियान को बताया कि उनकी मम्मी बहुत ही हिम्मत वाली हैं।

लगातार हो रही हैं ट्रोल एक और यूज़र ने शिल्पा शेट्टी को ताना मारते हुए लिखा - कमाल है, आप सहानुभूति बटोरने के लिए अब इस स्तर तक जाएंगी? मतलब वाकई अपने बच्चे का इस्तेमाल करना! कैसे भी। हम सब जानते हैं कि आपका ये बुरा वक्त है गुज़र जाएगा डायलॉग वाला समय जल्दी ही कट जाएगा।

पूरी कहानी देखें