होंडा के दोपहिया वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जुलाई में बेचे 3.85 लाख से ज्यादा वाहन। कंपनी ने जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 की बिक्री में 66 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

Drive Spark via Dailyhunt

यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें

एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने बताया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव से बाहर निकलते ही कंपनी ने वाहनों का उत्पादन बढ़ा दिया है। होंडा ने लगभग सभी राज्यों में अपने डीलरशिप दोबारा खोल दिए जिससे जुलाई में ग्राहक पूछताछ के लिए शोरूम पहुंचने लगे।

होंडा ने बढ़ाई टू- व्हीलर्स की कीमतहोंडा ने अपने लाइनअप में मौजूद सभी दोपहिया वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसमें बाइक स्कूटर के सभी मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने इनकी कीमत में 740 रुपये से लेकर 3,745 रुपये की बढ़ोतरी की है।

होंडा ने 2021 की शुरुआत में कई नए शहरों में प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप को शुरू किया है। कंपनी ने दिल्ली, चंडीगढ़ और चेन्नई में बिगविंग डीलरशिप को शुरू किया। इन डीलरशिप से कंपनी बाइक्स की होम डिलीवरी भी दे रही है।

होंडा ने शुरू की बाइस की डिलीवरी। नई होंडा गोल्ड विंग को 37.20 लाख रुपये ( एक्स- शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

2021 गोल्ड विंग को चार वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें राइडर और पिलियन कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए अपडेट भी दिया गया है।

कोरोना काल में ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होंडा ने बाइक सर्विसिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बुकिंग के बाद ग्राहकों को सर्विसिंग के लिए स्लॉट दिया जा रहा है जिसकी जानकारी उन्हें एसएमएस या ईमेल से दी जा रही है।

होंडा लगातार बिक्री में नई उपलब्धि भी हासिल कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने गुजरात में एक्टिवा 6 जी और शाइन के 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी की है।

पूरी कहानी देखें