Tokyo Olympics : काैन है पहलवान रवि दहिया, जिसने खतरे में डाला सुशील का रिकाॅर्ड
My Khel via Dailyhunt
रवि दहिया हरियाणा से हैं। उन्होंने सोनीपत जिले के नहरी गांव में 12 दिसंबर 1997 को जन्म लिया था।
खतरे में डाला सुशील का रिकाॅर्ड रवि दहिया ने 2012 लंदन ओलंपिक में 66 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। वह कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के इकलाैते पहलवान बन जाएंगे।
40 किलोमीटर दूर से आता था दूध रवि दहिया ने अपनी ताकत यूं ही नहीं बढ़ाई है। जब वो छत्रसाल में ट्रेनिंग करते थे तो उनके पिता रोज 40 किलोमीटर दूरी तय कर उनके लिए दूध और फल लाते थे।
रवि ने 2015 में अपना लोहा मनवाया था, जब जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 55 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। जब भारत में कोरोना ने पैर फैलाए थे तो उससे ठीक पहले रवि ने मार्च में दिल्ली में हुई एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर उम्मीद जगा दी थी कि वो टोक्यो ओलंपिक में धाक जमाएंगे।