कामयाब हुई कप्तान की प्लानिंग, भारत में ही बनी ली थी टोक्यो की गर्मी से निपटने की योजना

My Khel via Dailyhunt

भारत के हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने ऐतिहासिक ओलंपिक पदक कोविड वारियर्स के नाम किया है। कोविड -19 महामारी ने ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

कप्तान मनप्रीत सिंह का विचार कर गया काम- भारतीय टीम ने दोपहर में अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

गर्म मौसम से निपटने के लिए ट्रेनिंग भी वैसी ही की- जापान में इन दिनों वाकई काफी गर्मी निकली और हॉकी जैसे लंबे समय तक चलने वाले आउटडोर गेम्स में ओलंपिक अधिकारियों ने मैच के क्वार्टर के बीच खिलाड़ियों को आराम देने के लिए सामान्य टाइम को दोगुना कर दिया है।

भारतीय हॉकी का ओलंपिक में एक समृद्ध इतिहास है। अंतिम जीत 1980 के मास्को खेलों में हुई थी।

पूरी कहानी देखें