कहीं आप तो नहीं पी रहें मिलावटी चाय, जानें कैसे करें असली और न‍कली चायपत्‍ती की पहचान

Boldsky via Dailyhunt

बारिश में गर्म गर्म चाय पीने का मजा ही कुछ और होता है। टिश्यू पेपर से भी चायपत्ती की मिलावट की जांच कर सकते है।

एक ग्लास पानी से करे चैक जांच के लिए सबसे पहले एक ग्लास में ठंडा पानी आपको लेना है। पानी के ग्लास में दो चम्मच चाय की पत्ती डालिए और इस पानी को 1 से 2 मिनट के लिए छोड़ दें।

हाथों से रगड़कर के देखें ये बहुत ही आसान सा उपाय है जिसमें आपकोथोड़ी सी चाय पत्ती को 2 मिनट के लिए अपने हाथों में लें और रगड़े। अगर इसे रगड़ते वक्त आपके हाथों में कोई रंग लग जाए तो चाय पत्तियों में मिलावट है।

पूरी कहानी देखें