ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने आ रही है ये कंपनी, 15 अगस्त को लाॅन्च करेगी पहली स्कूटर। दिलचस्प बात यह है कि दोनों कंपनियां आगामी 15 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेंगी।
Drive Spark via Dailyhunt
बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने घोषणा की है कि वह घरेलू बाजार में 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को लॉन्च करेगी। इसी दिन से कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ऑनलाइन बुकिंग लेना भी शुरू करेगी।
हर साल बनाएगी 10 लाख स्कूटर।
कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि इस प्लांट में करीब 1,000 रोजगार दिया जाएगा। कंपनी देश भर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के नेटवर्क के विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।
कंपनी सिंपल वन में 4.8 किलोवाट की लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 240 किलोमीटर की रेंज देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी पैक दिया जा सकता है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स, जीपीएस नेविगेशन, डिजिटल टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी ने इस साल अप्रैल में जब इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की घोषणा की थी तब 1000 से ज्यादा लोगों ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में कंपनी देश के 4 शहरों में डीलरशिप व सर्विस सेंटर खोल सकती है।