याद रखना नाम... इन प्लेयरों ने दिलाया मेडल, हरमनप्रीत ने दागे सबसे ज्यादा गोल

My Khel via Dailyhunt

भारतीय पुरुष हाॅकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ब्राॅन्ज मेडल जीता। हाॅकी प्लेयरों पर पैसों की बरसात भी होना शुरू हो चुकी है।

इन प्लेयरों ने दिलाया है मेडल भारत ने जर्मनी को रोमांचक भरे मैच में 5 - 4 से मात देकर ब्राॅन्ज अपने नाम किया। ऐसा करने के लिए 16 खिलाड़ियों की भूमिका रहीं जिनके नाम हैं- मनप्रीत, श्रीजेश, हरमनप्रीत, रूपिंदर, सुरेंद्र, अमित, बीरेंद्र, हार्दिक, विवेक, नीलकांत, सुमित, शमशेर, दिलप्रीत, गुरजंत, ललित, मनदीप ।

हरमनप्रीत ने दागे सबसे ज्यादा गोल टोक्यो ओलंपिक में। दूसरे जांबाज रूपिंदर पाल सिंह रहे हैं जिन्होंने 4 गोल दागे।

41 साल बाद आया मेडल यह जीत खास है क्योंकि भारतीय हाॅकी टीम 41 साल बाद ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब हुई है। भारत ने आखिरी बार 1980 के मास्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

पूरी कहानी देखें